• Sat. Apr 19th, 2025

अपने वायदे पर खरा उतरे भाजपा नेता करतार सिंह भड़ाना, नारसन कलां गांव में आर्य समाज मंदिर में शुरू कराया अधूरा पड़ा निर्माण कार्य

Byanilkumar

Dec 14, 2024

मंगलौर उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी रहे करतार सिंह भड़ाना चुनाव हारने के बाद भी क्षेत्र में विकास कार्य को गति देने बात पर अम्ल करते हुए नारसन कलां गांव में आर्य समाज मंदिर में हॉल के अधूरे कार्य करने के वायदे पर खरे उतरे है , मंगलौर विधानसभा क्षेत्र के नारसन कलां गांव में भाजपा नेता करतार सिंह भड़ाना ने धन्यवाद यात्रा के दौरान कहा था कि विधानसभा क्षेत्र मंगलौर के प्रत्येक गांव में स्वयं के खर्चे विकास कार्य करवाऊंगा, वहीं अपनी बात पर कायम रहते हुए नारसन कलां गांव में आर्य समाज मंदिर के प्रांगण में अधूरे पड़े हॉल के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है,जिसमें लाखों रुपए के खर्च का अनुमान है, इस मौके पर अधूरा निर्माण कार्य को पूरा कराने के लिए ग्राम प्रधान संजीव कुमार सहित कई ग्रामीणों ने करतार सिंह भड़ाना के इस कार्य की जमकर सराहना की है, उन्होंने कहा कि भाजपा नेता करतार सिंह भड़ाना ने जो लोगों से वायदे किए थे, अब वो धरातल पर दिखाई देने लगे है, वहीं ग्रामीणों ने बताया कि अपनी जुबान के पक्के बहुत कम इंसान होते है, जबकि करतार सिंह भड़ाना ने जो कहा वो करके दिखाया है । इस मौके पर गौरव भारद्वाज, मांगेराम, मानपाल सिंह, स्वामी सत्यानंद, आनंद स्वरूप वर्मा, जितेंद्र सिंह, गुलबहार, धीर सिंह, अनिल कुमार, भूपेंद्र, गगन, बादल मलिक आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!