अंकिता हत्याकांड को लेकर लोगों में गम व गुस्सा बरकरार है। श्रीनगर में अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग को लेकर लोगों ने बदरीनाथ हाईवे जाम किया। अंकिता के स्वजन ने भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही अंतिम संस्कार करने की बात कही है। मोर्चरी के बाहर लोगों ने हंगामा किया।

जो भी सरकारी सहायता हमसे हो सकेगी करेंगे : सीएम धामी

मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने कहा कि अंकिता के पिता ने सभी से अपील की है। वह संस्‍कार करना चाहते हैं। सभी कार्रवाई तय समय से हो रही हैं। कतई कोताही नहीं बरती जाएगी। सभी पर सख्‍त कार्रवाई की जाएगी। एसआइटी ने अपना काम शुरू कर दिया है।

आरोपित कोई भी हो ऐसी घटना को बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा। जल्‍दी से जल्‍दी कार्रवाई हो इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। फास्‍ट ट्रेक हो या आरोपित को सजा दिलाने की बात हो हम पूरी तरह संकल्पित हैं। जो भी सरकारी सहायता हमसे हो सकेगी सरकार करेगी।