देहरादून, उत्तराखंड में विधानसभा में हुई बैक डोर से भर्तियों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने 228 नियुक्तियों को रद्द कर दिया है जिसको लेकर अब सियासत जोर पकड़ने लगी है विपक्ष ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने कहा है कि बीजेपी सरकार यूके ट्रिपल एससी से ध्यान भटकाने के लिए विधानसभा में यह नियुक्तियों को रद्द करने का स्टंट कर रही है,,, उन्होंने कहा है कि जब बीजेपी को पता है कि सरकार में घोटाला हुआ है तो क्यों ना इसकी सीबीआई जांच की जाए महर्षि ने सीबीआई की जांच की मांग करते हुए कहा है कि इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच होनी चाहिए और दूध का दूध पानी का पानी होना चाहिए,,,, बरहाल पूरे मामले में एसटीएफ कार्रवाई कर रही है ऐसे में सिर्फ द्वारा सभी आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है जिसके चलते अब हाकम सिंह रावत के रिसोर्ट पर भी बुलडोजर चलाया जाए!