• Tue. Jul 22nd, 2025

नारसन विकासखंड के टिकोला गांव में चल रही स्वयं सहायता समूह की गतिविधियों का खंड विकास अधिकारी सुभाष सैनी ने किया निरीक्षण, महिलाओं के द्वारा किए जा रहे कार्य को बताया प्रेरणादायक

Byanilkumar

May 30, 2025

रिपोर्ट – अनिल सैनी।

नारसन । हरिद्वार मुख्य विकास अधिकारी आकांशा कोण्डे के निर्देशानुसार विकासखण्ड नारसन में खण्ड विकास अधिकारी सुभाष सैनी द्वारा ग्राम पंचायत टिकौला कला में डे.एन.आर.एल.एम व ग्रामोत्थान परियोजना के सहयोग सें गठित झांसी स्वंय सहायता समूह के सदस्यों के द्वारा सब्जी उत्पादन गतिविधि का भ्रमण किया गया जिसमें लाभार्थियों के द्वारा वर्तमान में करेले व खीरें का उत्पादन किया जा रहा हैं।

वहीं समूह के सदस्यों द्वारा खण्ड विकास अधिकारी को बताया गया कि उनका समूह वर्तमान में 10 बिघा भूमी पर करेला व खीरे का उत्पादन कर रहा है व समूह से जुड़ी सभी महिलाऐं अपनी आजीविका में बेहतर सुधार कर आत्मनिर्भर बन रही हैं समूह सदस्यों द्वारा बताया गया कि वर्तमान में प्रत्येक 3 दिन में 1500 किग्रा० करेला व 750 किग्रा० खीरे का विक्रय किया जा रहा हैं जिसमें लगभग रू० 11250 की आय समूह की सभी सदस्यों के द्वारा अर्जित की जा रही हैं।

वहीं खण्ड विकास अधिकारी सुभाष सैनी द्वारा सभी समूह की महिलाओं को निर्देशित किया गया कि समूह की अधिक आय वृद्धि के लिए अच्छे बाजार का चयन कर समूह को उनके द्वारा तैयार किए गए उत्पाद की अधिक कीमत उपलब्ध कराई जाए जिससे महिलाओं की आजीविका मे ओर बेहतर वृद्धि हो सके ओर साथ ही उनके द्वारा समूह के द्वारा किए जा रहे कार्य का प्रोत्साहन किया और इस कार्य को प्रेरणादायक बताया ।

निरक्षण में खण्ड विकास अधिकारी सुभाष सैनी व सहायक खण्ड विकास अधिकारी चंद्र शेखर भट्ट ब्लॉक मिशन मैनेजर एन०आर०एल०एम० प्रशांत कुमार, एरिया कॉर्डिनेटर मोहम्मद सलमान और ग्रामोत्थान परियोजना की टीम से राशिद अहमद, ललित कुमार आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!