• Mon. Dec 23rd, 2024

दर्दनाक हादसा! सड़क किनारे ट्रकों से जा भिड़ी कार, 4 छात्र समेत पांच लोगो की हुई मौत, पढ़े पूरी खबर

Byanilkumar

Sep 27, 2022

राजस्थान के टोंक जिले से तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है। यहां भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि, एक गंभीर रुप से घायल है। घटना राज्य के टोंक जिले की है। मरने वालों में चार लोगों की पहचान यूपी-बिहार के छात्रों के तौर पर की गई है। जबकि एक की पहचान चौकीदार के तौर पर हुई है।

जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे पर हादसा

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, टोंक जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार देर रात सड़क किनारे खड़े दो ट्रकों से एक तेज रफ्तार कार सामने से आकर टकरा गई। कार की गति इतनी तेज थी कि ट्रकों से टकराने के बाद इसमें बैठे चार छात्रों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि, एक छात्र गंभीर रुप से घायल हो गया।

पुलिस ने बताए मृतकों के नाम

पुलिस ने बताया कि इस भयंकर सड़क हादसे में एक चौकीदार की भी मौत हुई है। वह ट्रकों के पास चारपाई पर बैठा था। तेज रफ्तार कार ट्रकों से टकराते हुए चौकीदार को भी अपने चपेट में ले लिया। मृतकों की पहचान रोशन, सूरज, श्रेयंस उर्फ ​​ज्ञानेश्वर, अभिषेक और मोहम्मद सादिक के रूप में हुई है। इनमें से चार मृतक छात्र बिहार और उत्तर प्रदेश राज्य के रहने वाले थे। सभी छात्रों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

मृतकों के परिजनों को दी गई सूचना

हादसे में घायल हुए छात्र ऋषभ को इलाज के लिए जयपुर भेजा गया और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।पुलिस ने बताया कि मृतक चौकीदार के परिजनों की ओर से कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

वहीं, छात्रों के स्वजनों के आने के बाद सभी का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!