• Mon. Dec 23rd, 2024

राहुल गांधी-सत्यपाल मलिक की मुलाक़ात, कांग्रेस नेता ने वीडियो जारी देखें पूरी खबर

Byanilkumar

Oct 25, 2023

राहुल गांधी-सत्यपाल मलिक की मुलाक़ात, कांग्रेस नेता ने वीडियो जारी कर पूछा- ‘ईडी की बढ़ेगी भागदौड़?’

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के साथ मुलाक़ात का एक वीडियो साझा करते हुए केंद्र सरकार पर तंज़ किया है.

 

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा, “क्या ये संवाद ईडी-सीबीआई की भाग दौड़ बढ़ा देगा?

राहुल गांधी ने जो वीडियो जारी किया है, उसमें सत्यपाल मलिक उनके सवालों का जवाब देते नज़र आ रहे हैं.

 

ये वीडियो साझा करते हुए राहुल गांधी ने पोस्ट में लिखा, “पुलवामा, किसान आंदोलन और अग्निवीर जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर राज्यपाल, पूर्व सांसद और किसान नेता, सत्यपाल मलिक जी के साथ दिलचस्प चर्चा.

 

राहुल गांधी ने उद्योगपति गौतम अदानी को लेकर सवाल पूछा.

 

इसके जवाब में सत्यपाल मलिक ने कहा, “अदानी तो आपने चिपका दिया है. वो तो छूटेगा नहीं. गांव गांव चला गया संदेश. आपने 20,000 करोड़ रुपये का मुद्दा उठाया था, कहां से इतना बड़ा निवेश आ गया.

गौरतलब है कि राहुल गांधी अदानी समूह को लेकर केंद्र सरकार पर लगातार आरोप लगाते रहे हैं. वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अदानी के बीच कथित नजदीकी को लेकर भी सवाल उठाते हैं.अदानी समूह सभी आरोपों को ख़ारिज करता रहा है.

राहुल गांधी और सत्यपाल मलिक की बातचीत में ‘पुलवामा हमले’ और ‘किसान आंदोलन’ का ज़िक्र भी आया.

साल 2019 में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ़ के एक काफिले पर हमला हुआ था. हमले में 40 जवानों की मौत हुई थी. उस वक़्त सत्यपाल मलिक जम्मू कश्मीर के राज्यपाल थे.

इस साल अप्रैल में पत्रकार करण थापर को दिए एक इंटरव्यू में सत्यपाल मलिक ने उस हमले को लेकर सनसनीखेज़ दावे किए थे.

सत्यपाल मलिक जबसे राज्यपाल पद से हटे हैं, वो केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को घेरते रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!