• Sat. Apr 19th, 2025

लक्सर में चौतरफा घिरा निर्वाचन विभाग, मतदान पेटी की टूटी सील मिलने के आरोप, मीडिया कवरेज पर भी रोक

Byanilkumar

Sep 28, 2022

लक्सर में  पंचायत चुनाव के मद्देनजर आज मतगणना 8 बजे से शुरू तो कर दी गई मगर बैलेट बॉक्स खुलने से पहले ही मतगणना उस वक्त चौतरफा हंगामे की भेंट चढकर सवालों के घेरे में आ गई जब अंदर पहुंचे प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने मतगणना स्थल पर टूटी सील पड़ी होने का आरोप लगा दिया इतना ही नहीं बल्कि मीडिया कर्मियों को पहले एंट्रेंस पॉइंट और फिर मतगणना स्थल पर कवरेज करने से रोकते हुए उनका भी प्रवेश वर्जित कर दिया गया ड्यूटी पर तैनात मीडिया कर्मियों को रोकने वाले पुलिसकर्मियों के मुताबिक ऊपर से ही मीडिया कवरेज़ पर रोक लगाने के आदेश थे जिस कारण मतगणना के दौरान धांधली की सुगबुगाहट भी सामने आई हालांकि इसके अलावा प्रत्याशियों द्वारा भी मतगणना स्थल पर नाराजगी के चलते धरने पर बैठने की खबर भी सामने आई है वहीं मौके पर निर्वाचन अधिकारी भी इन तमाम सवालों के जवाबों से बचते नज़र आए !

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!