रुड़की, अनिल सैनी।
वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी खेल प्रतियोगिता का आयोजन कोर कालेज में 29 व 30 सितंबर को किया गया, जिसमे उत्तराखंड टेक्निकल विश्वविद्यालय के टीमो ने भाग लिया।
आपको बता दे की इस खेल प्रतियोगिता में सभी विद्यार्थियों ने जी जान से प्रयास किया और ट्राफी को कब्जाने का प्रयास किया ।यह मैच नाक आउट के आधार पर खेले गये।
जिसमें बॉस्केट बाल पुरुष वर्ग में कोर कालेज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं बिरला इंस्टीयूट ऑफ भीमताल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया वही महिला वर्ग टेबल टेनिस में जीबी पौड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो कोर कॉलेज महिला वर्ग ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
इसी की साथ पुरुष वर्ग टेबल टेनिश में जीबी पौड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वही कोर कालेज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
ट्रॉफी का पुरस्कार वितरण प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि रहे वायस चांसलर ओंकार सिंह जी व ब्रजमोहन सिंह जी द्वारा किया गया।
इस मौके पर वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी, डाक्टर ब्रजमोहन सिंह, डायरेक्टर कोर कालेज, विकास चौहान, सुनील रावत, रमेश बिष्ट, कोर कालेज के कोच दिनेश नेगी, श्रुति आदि लोग मौजूद रहे।