अनिल सैनी ( संपादक- जनमत टीवी )
हरिद्वार में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी पहले से ही बड़े गंभीर थी खुद प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद महेंद्र भट्ट ने जिले हरिद्वार की हर एक विधानसभा का दौरा किया था और जनता को विश्वास दिलाया था कि इस बार भी जिला पंचायत अध्यक्ष बीजेपी का ही बनेगा वही उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री रहे हरिद्वार सांसद रमेश चंद्र पोखरियाल ने भी सभी विधानसभाओं में जाकर जनता को विश्वास दिलाया था कि इस बार भी बीजेपी का अध्यक्ष ही जिला पंचायत हरिद्वार के कार्यालय में बैठेगा जैसे तैसे हरिद्वार के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का रिजल्ट भी आ गया है इस बार के चुनाव में बीएसपी ने भी अच्छी पकड़ बनाई है कहीं-कहीं दोबारा से काउंटिंग होने पर बीएसपी सहित कई पार्टियों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना विरोध भी जताया है और साथ ही सरकार पर कई आरोप भी लगाए हैं लेकिन जो बात बीजेपी के बड़े नेताओं ने हरिद्वार में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कही थी वह बात अब सच होती दिखाई दे रही है आज देहरादून में टिकोला कला से बीएसपी उम्मीदवार नवनिर्वाचित ज़िला पंचायत सदस्य अंशुल चौधरी ने भाजपा का दामन थाम लिया है।
वहीं दूसरी तरफ बीएसपी ने भी पार्टी विरोधी गतिविधियों में पाए जाने को लेकर अंशुल चौधरी को बीएसपी से निष्कासित कर दिया है लेकिन यह बात साफ हो जाती है कि बीएसपी ने यह मात्र एक प्रक्रिया की है क्योंकि अंशुल चौधरी की बीजेपी में जाने की खबरें कल सुबह से ही पूरे हरिद्वार में फैली हुई थी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेद्र भट्ट,हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक,विधायक प्रदीप बत्रा ने सदस्यता दिलवाई।
वहीं टांडा भनेड़ा से निर्दलीय उम्मीदवार नवनिर्वाचित ज़िला पंचायत सदस्य नावेद आलम ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है नावेद आलम मंगलौर विधानसभा के बहुत पुराने और वरिष्ठ कार्यकर्ता अनीस अहमद के पुत्र हैं इसी परिवार से अनीस अहमद की पुत्री एक बार पहले भी जिला पंचायत सदस्य रह चुकी है लेकिन अपनी पार्टी तो अपनी पार्टी होती है।
साथ ही साथ मुंडलाना सीट से निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य सविता सैनी ने भी भाजपा की सदस्यता ले ली है । इस कार्यक्रम के दौरान नवनिर्वाचित ज़िला पंचायत सदस्य किरण चौधरी,अशोक चौधरी,झबरेड़ा नगरपंचायत अध्यक्ष मानवेंद्र चौधरी आदि लोग मौक़े पर मौजूद रहे।