• Sat. Apr 19th, 2025

बडी ख़बर:- जिला पंचायत अध्यक्ष के बाद अब सभी ब्लॉक प्रमुख पर बीजेपी की पैनी नज़र, सभी ब्लॉक में अपना प्रमुख बनाने की हो रही तैयारी, पढ़े पुरी ख़बर

हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बीजेपी की हुई ऐतिहासिक जीत के बाद अब भारतीय जनता पार्टी जिला पंचायत अध्यक्ष ब ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में पार्टी विजय हासिल करने के उद्देश्य से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने समितियों का गठन किया है इस संबंध में प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि पहली बार हरिद्वार जनपद के पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जनाधार प्राप्त हुआ है जिसका हम हरिद्वार की जनता का आभार व्यक्त करते हैं और जीत के क्रम को आगे बढ़ाते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष व जिले के सभी विकास खंडों में ब्लॉक प्रमुख भारतीय जनता पार्टी के बने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है जिस के संबंध में कल प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बैठक की इस बैठक में सभी छह विकासखंड के लिए पार्टी प्रत्याशियों के चयन हेतु एक समिति का गठन किया गया वहीं चुनाव में जीत दर्ज हो इसके लिए चुनाव प्रबंधन समितियों का भी गठन किया गया साथ ही जिला पंचायत के लिए भी अलग से समिति का गठन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!