सौरभ सैनी ( तितरो )
ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से कानपुर में हुए हादसे के बाद प्रदेश सरकार बहुत चौकन्ना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर तीतरो थानाध्यक्ष ने ग्राम सभा प्रधानों एवं गणमान्य लोगों को थाने बुलाकर अपील की कि ट्रैक्टर ट्रालियों से कोई भी गांव का व्यक्ति यात्रा ना करें यात्री वाहनों को ही प्रयोग में लाया जाए।_
_थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने ग्राम सभा प्रधानों एवं गणमान्य लोगों की बैठक आयोजित कर उनसे अपील करते हुए कहा कि कार, बस आदि तमाम तरह के यात्री वाहन है कहीं भी आने जाने में इनका इस्तेमाल करें, तीर्थ यात्रा के दौरान ट्रैक्टर ट्राली अथवा मालवाहक वाहनों का प्रयोग बिल्कुल ना करें, इससे हादसो की संभावना बढ़ रही है हर व्यक्ति की जिंदगी अनमोल है सुरक्षा के मद्देनजर ट्रैक्टर ट्रालियों का तीर्थ यात्रा के दौरान इस्तेमाल करना पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री के सख्त आदेश है कि ट्रैक्टर ट्रालियों से यात्रा करना कतई सुरक्षित नहीं है उनके आदेश का शत प्रतिशत पालन किया जाए। इस मौके पर बहलोलपुर चौकी प्रभारी नरेश सिंह उप निरीक्षक कंवरपाल सिंह व कमल शर्मा मौजूद रहे।