सौरभ सैनी।
रामलीला मंचन के आज अन्तिम दिन में रावण का दरबार बना आकर्षण केंद्र,
अहिरावण का वध कर प्रभु श्री राम और लक्ष्मण को उनके बधन से छुड़ाकर जब हनुमान जी आते हैं। तब बंदी बनाए गए मकरध्वज को मुक्त करते हैं और पाताल लोक का राजा बनाते हैं।मकरध्वज के अभिनय को ग्राम धानवा के तनिष ने बखूबी निभाया। मात्र 10 वर्ष की आयु में तनिष ने यह कर दिखाया है। प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले तनिष्क पाल ने यह अभिनय कर दिखाया है।जो रामलीला मंच के कार्यक्रमों में आकर्षण का केंद्र बना। कार्यक्रम में श्रीराम वीरेन्द्र सैनी, लक्ष्मण ठाटसिंह सैनी, हनुमान सोमपाल,रावण विक्रम पांचाल, अहिरावण रामकुमार कश्यप, विशाल सैनी, अंकुल पाल,सौरभ सैनी, विनोद सैनी,सुनील पाल, राहुल सैनी, मांगेराम सैनी आदि ने अपनी भूमिका निभाई।