• Sat. Apr 19th, 2025

धानवा में नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप का किया गया आयोजन, कैंप में 200 से अधिक मरीजों की जांच कर दी गईं दवाइयां

Byanilkumar

Oct 9, 2022

शौरभ सैनी, गंगोह।

 

द्वितीय नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन

गांव धानवा में नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप का किया आयोजन। कैंप में 200 से अधिक मरीजों की जांच कर दी गए दवाइयां ।

समाजसेवी बलराज सैनी द्वारा अपने स्वर्गीय पिता श्री सुभाष सैनी एवं माताजी बिरमशिला जी की पुण्य तिथि पर ग्रामीणों और क्षेत्रवासियों के लिए एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया| जिसमें बहुत से ग्रामीणों ने आकर अपना चेकअप कराया | आयोजित हो रहे इस कैंप से गांव में खुशी की लहर है| जांच होने के बाद ग्रामीणों को दवाई भी वितरित की गई| डॉ रविकांत सैनी(पूर्व-श्री महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून),डॉ सुशी गुप्ता (सीएचसी गंगोह से सेवानिवृत्त स्वास्थ्य अधिकारी), स्टाफ मे निशांत सैनी,हर्ष चौहान,प्रीति सैनी आदि ने अपनी ड्यूटी कैंप मे दी।इस कैम्प मे 200 से अधिक मरीजों की जांच हुए| इसमे बी. पी. की जांच, शुगर की जांच, हीमोग्लोबिन की जांच इत्यादि जांच की गई।

इस कैंप का शुभारंभ ओमपाल पांचाल द्वारा फिता काटकर किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान बाबू राव, बलराज सैनी, अरविंद प्रजापति, मा. मानसिंह सैनी, विशाल सैनी इत्यादि ग्रामीण शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!