*बिग ब्रेकिंग तीतरो*
*थाना तीतरो प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने थाने के सामने गैस एजेंसी व हलवाई की दुकान में हुई चोरियों का किया खुलासा*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के आदेशों व निर्देशो के क्रम में थाना प्रभारी तीतरो की बड़ी कार्यवाही*
*तीतरो थाने के सामने अभी कुछ दिन पूर्व हुई गैस एजेंसी व हलवाई की दुकान में चोरी का तीतरो पुलिस ने खुलासा कर दिया थाना प्रभारी तीतरो सतीश कुमार को मिली मुखबिर की सूचना पर तीतरो पुलिस ने खानपुर तिराहे पर स्थित गैस एजेंसी व हलवाई की दुकान पर नकाब लगाकर चोरी का प्रयास करने में शामिल दो आपराधिक इतिहास के शातिर बदमाशो अभि0 रिजवान पुत्र इकराम व फरमान पुत्र सलाउ मोहल्ला अफगान तीतरो को गिरफ्तार कर लिया है गिरफतार अभि0 से 1 सिलेंडर व 1200 रू व घटना में प्रयुक्त 1अदद कुदाल बरामद किया है गिरफ्तार किये गए बदमाशो का आपराधिक इतिहास रहा है घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0कंवरपाल सिंह उ0नि0 लोकेश कुमार कां शेखर कुमार चन्द्रशेखर व अनिल कुमार शामिल रहे थाना प्रभारी तीतरो सतीश कुमार व उनकी टीम द्वारा दिखाई गई ततपरता के चलते इस घटना का खुलासा कर दिये जाने से क्षेत्रीय व्यापारियों व आम नागरिकों ने राहत की सांस ली है