• Tue. Dec 24th, 2024

स्वर्गीय बलिराम प्रजापति की स्मृति में किया रक्तदान के शिविर का आयोजन

Byanilkumar

Jan 15, 2023

रिर्पोट, राहुल सैनी

ग्राम भलस्वा गाज में स्वर्गीय श्री बलिराम प्रजापति जी की स्मृति में जगत बन्धु सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से लगाया गया विशाल रक्तदान शिविर एवम् निशुल्क कैंशर जांच शिविर कैंसर विभाग से हिंदुस्तान के जाने माने डाक्टर अजीत तिवारी कैंसर सर्जन (सवर्ण पदक) सर्जिकल ऑनकोलॉजी उपस्थित रहे साथ ही 89 लोगो ने रक्तदान किया अभी 3 माह पूर्व भी जगत बन्धु सेवा ट्रस्ट के माध्यम से ही निशुल्क नेत्र जांच शिविर का भी आयोजन भलस्वा गाज में ही किया गया था जिसमें 417 लोगो की जांच कर निशुल्क दवाईयां वितरित की गई थी एवम् 79 लोगो के ऑपरेशन भी निशुल्क कराए गए थे क्षेत्र के लोगो का कहना है कि यह एक सेवा कार्यों में अनोखी पहल जगत बन्धु सेवा ट्रस्ट के माध्यम से इस क्षेत्र में की जा रही है एवम् सौरभ (RSS) ओर उनकी समस्त टीम के द्वारा भी इस ट्रस्ट के सहयोग से क्षेत्र की जनता को लाभ मिल रहा है इस शिविर में क्षेत्र के सभी जाने माने चहरे मौजूद रहे एवम् जगत बन्धु सेवा ट्रस्ट के संस्थापक सुमित प्रजापति, सौरभ(RSS) ओमकुमार प्रजापति, नीरज प्रजापति जगमोहन राणा ओमपाल राणा चेतन राणा मयंक शुभम राजू मेडिकल नित्तरपाल एवम् समस्त क्षेत्र वासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!