• Tue. Dec 24th, 2024

25 नवम्बर तक हो जायेगा हकीकत नगर सड़क का निर्माण,नगरायुक्त ने किया हकीकत नगर सड़क का निरीक्षण देखें पूरी खबर

Byanilkumar

Nov 16, 2023

25 नवम्बर तक हो जायेगा हकीकत नगर सड़क का निर्माण,नगरायुक्त ने किया हकीकत नगर सड़क का निरीक्षण

सहारनपुर: नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने आज दोपहर कलक्ट्रेट से हकीकत नगर चौक तक बनायी जा रही सड़क निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया और कार्यदायी संस्था जल निगम के अधिकारियों से सड़क निर्माण की गुणवत्ता व कार्य पूर्ण होने की समय सीमा की जानकारी ली। उन्होंने श्रेष्ठ गुणवत्तायुक्त सड़क निर्माण के सम्बंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने नगरायुक्त को बताया कि 25 नवंबर तक सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण कर दिया जायेगा।

नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज आज दोपहर निगम व स्मार्ट सिटी अधिकारियों के साथ हकीकत नगर में सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंची। कलक्ट्रेट से हकीकत नगर चौक (रामलीला स्थल) तक नगर निगम द्वारा अमृत योजना के तहत सीवर लाइन डलवाने के बाद 15वें वित्त से सड़क निर्माण कराया जा रहा है। सीवर लाइन डालने के बाद सड़क निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था के रुप में जलनिगम कर रहा है। सीवर लाइन डालने के बाद जल निगम द्वारा वहां मिट्टी भराव का कार्य किया गया था, लेकिन उसी दौरान वर्षा हो जाने के कारण मिट्टी दलदल में परिवर्तित हो गयी, और सड़क अनडुलेशन स्थिति (ऊबड़-खाबड़) में आ गयी।
कार्यदायी संस्था जल निगम के अधिशासी अभियंता रुचिन यादव ने नगरायुक्त को बताया कि दलदली मिट्टी निकलवाकर और नयी मिट्टी के साथ रोलर चलाकर अनडुलेशन को काफी ठीक कराने की कोशिश की गयी है। नगरायुक्त ने तारकोल सहित सड़क पर डाले जाने वाले मैटिरियल के सम्बंध में भी जानकारी ली। नगरायुक्त ने निर्देश दिया कि सड़क के प्रस्तावित क्रस्ट डिजाइन को स्मार्ट सिटी के अंतर्गत बन रही सड़कों अथवा पीडब्ल्यूडी से वैट कराने के बाद ही आगे की लेयर डालें। उन्होंने परियोजना को पूर्ण करने की कार्य सीमा से अवगत कराने की जानकारी ली। इस पर जल निगम के अधिशासी अभियंता रुचिन यादव ने नगरायंुक्त को बताया कि 25 नवम्बर तक सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। इस दौरान डीजीएम दिनेश सिंघल, जलनिगम के अधिशासी अभियंता रुचिन यादव के अलावा अवर अभियंता व ठेकेदार के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!