• Fri. Apr 18th, 2025

ग्राम बंदाहेडी के खेतों में दिखाई दिया तेंदुआ जैसा जानवर, ग्रामीण दहशत में,वन विभाग की टीम जुटी रही तेंदुए की तलाश देखें पूरी खबर

Byanilkumar

Nov 17, 2023

ग्राम बंदाहेडी के खेतों में दिखाई दिया तेंदुआ जैसा जानवर, ग्रामीण दहशत में,वन विभाग की टीम जुटी रही तेंदुए की तलाश

गंगोह: कोतवाली के एक गांव के खेतों में तेंदुआ जैसा जानवर दिखाई देने के बाद ग्रामीण दहशतजदा है। वन विभाग की टीम ने उसको पकडने के लिए गांव में डेरा डाल दिया है।

ब्लाक क्षेत्र के गांव बंदाहेडी निवासी इसम सिंह, सोसिन, शुभम, नरेश आदि ग्रामीणों ने दो दिन पूर्व खेतों में तेंदुआ घूमता दिखाई दिया। इसकी सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुशील चौधरी ने गांव में लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट कराकर ग्रामीणों को सचेत किया। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, उन्होंने खेतों में जाना तक बंद कर दिया है। बता दें कि पिछले करीब ढाई माह से उक्त तेंदुआ नकुड तहसील क्षेत्र के साल्हापुर, भटपुरा, सांपला, सांपली खंडवा, कुल्हेडी आदि गांवों में देखा जा चुका है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी तेंदुए को पकडने के लिए गांव में पहुंच गई। तेुदुए के पंजों के निशान रोशनपाल के खेतों में दिखाई दिये है, वही से ग्रामीणों ने उसे ईख के खेत में घुसते हुए देखा है। वन दरोगा कमल किशन सक्सेना व राजेंद्र कुमार और वनरक्षक साद अली, गौरव कुमार आदि तेंदुए की तलाश में जुटे है। टीम ने अभी तक तेंदुए को देखे जाने की पुष्टि नही की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!