• Tue. Dec 24th, 2024

दीपक राणा और मौ यासिर का चयन उत्तर प्रदेश की U 19 क्रिकेट टीम में कूच बिहार ट्रॉफी के लिए हुआ चयन देखें पूरी खबर

Byanilkumar

Nov 17, 2023

दीपक राणा और मौ यासिर का चयन उत्तर प्रदेश की U 19 क्रिकेट टीम में कूच बिहार ट्रॉफी के लिए हुआ चयन

सहारनपुर: जनपद का क्रिकेट और खिलाडी लगातार कामयाबी हासिल कर रहे हैं। बड़ी खुशी की बात है जिले के दो क्रिकेट खिलाड़ी दीपक राणा और मौ यासिर का चयन उत्तर प्रदेश की U 19 क्रिकेट टीम में कूच बिहार ट्रॉफी के लिए हुआ है,इस उपलब्धि पर सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों और खेल प्रेमियों ने खुशी का इजहार किया है।
गुरुवार को एसडीसीए के चैयरमैन मौ.अकरम ने बताया कि यूपी U 19 कूच बिहार ट्रॉफी का पहला मैच 17 नवंबर को मेरठ के विक्टोरिया पार्क में हिमाचल की टीम से होगा,एसडीसीए चैयरमेन मौ अकरम ने चयनित खिलाड़ी को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ये पूरे जिले के लिए बहुत खुशी की बात है,दीपक राणा पुत्र सुशील राणा माता मीना देवी ,निवासी प्रेम नगर दिल्ली रोड निवासी दीपक दाएं हाथ के बल्लेबाज़ी करते है,इससे पहले 2019 में u 16 खेल चुके है,यासिर पुत्र खुर्शीद माता जैबुन्निशा,ग्राम दतौली मुगल जनता रोड निवासी यासिर दाएं हाथ के ऑलराउंडर खिलाड़ी है, पिछले साल U 19 चैलेंजर ट्रॉफी खेल चुके है,पिछले दिनों कानपुर के कमला क्लब में ट्रायल कैंप में दोनो के शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम में स्थान बनाया,सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसियेशन का धन्यवाद करते हुए अपनी सफलता का श्रेय एसडीसीए चैयरमैन मौ अकरम को देते हुए बताया उन्होंने हमेशा उनका मार्गदर्शन किया,इस कामयाबी पर एसडीसीए के पदाधिकारियों अमर गुप्ता,राज कुमार राजू,साजिद उमर,राजीव गुप्ता,पुण्य गर्ग, सैयद मशकूर, परविंदर सिंह , पाली कालड़ा , सत्यम शर्मा,रवि सिंघल , योगेश गुप्ता , अमित सेठी ,राजीव गोयल (टप्पू) , रणधीर कपुर , विनय कुमार , सचिन सैनी , रविश राठी, भावना तोमर, राजशेखर , अर्जुन सिंह , शोएब, अर्जुन चौहान ,अक्षय चौहान,प्रिंस पटेल, मुजीब रहमान,मृदुल गर्ग व खेल प्रेमियों ने खुशी का इजहार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!