किसान ने चोरी के डर से ट्रांसफार्मर में लगाया ताला
गंगोह: यदा कदा ट्रांसफार्मर चोरी होने की घटनाएं सामने आती रहती हैं।जिससे एक किसान ने चोरी के डर से ट्रांसफार्मर में ताला जड़ दिया है।
गंगोह के तीतरों मार्ग स्थित अपने खेत मे एक किसान ने अपने खेत में लगे ट्रांसफार्मर में ताला जड़ दिया है।किसान का कहना है कि पोल पर रखे ट्रांसफार्मर में ताला तोड़ना आसान नही होगा।इससे उम्मीद है की ट्रांसफार्मर चोरों से बचा रहेगा।अन्य किसानों को भी इस किसान से सीख लेनी चाहिए।बता दे पिछले दिनों गांव मुबारिकपुर व दुधला में ट्रांसफार्मर नीचे गिराकर सामान चोरी हो गया था।तीतरों क्षेत्र में भी तीन वर्ष पहले 30 से अधिक ट्रांसफार्मर का सामान चोरी हो गया था।जिससे किसानों के आगे बड़ी समस्या खड़ी हो जाती हैं।दूसरा ट्रांसफार्मर लाने में भी हफ्ताभर लग जाता हैं।जिससे सिंचाई प्रभावित होती हैं।