• Thu. Jul 24th, 2025

*लोकसभा चुनाव को लेकर पैरामिलिट्री फोर्स और मंगलौर पुलिस ने किया फलैग मार्च, असामाजिक तत्वों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर*

Byanilkumar

Mar 12, 2024

राहुल सैनी/अनिल सैनी

 

*मंगलौर* – लोकसभा चुनाव को देखते हुए मंगलौर में तैयारियां तेज हो गई। मंगलौर में लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने भी तैयारियां तेज कर दी है, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ने मिलकर फ्लैग मार्च निकाला। संयुक्त बल ने घनी आबादी और संवेदनशील इलाकों से गुजरते हुए असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया कि चुनाव प्रभावित करने का प्रयास किया तो खैर नहीं।

आपको बता दे कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त नजर आ रहा है आगामी लोकसभा निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेश के अनुपालन के क्रम में आज पैरामिलिट्री फोर्स(SSB) के साथ कस्बा मंगलोर के पठानपुरा, लालबाड़ा , किला मोहल्ला , मलानपुरा एवं देहात क्षेत्रांतगत खेड़ा जट्ट ,टिकोला कला ,नारसन आदि क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया तथा जन सामान्य को सख्त हिदायत दी गई कि शरारती एवम गुंडा तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी एवं लोकसभा निर्वाचन सकुशल संपन्न कराए जाने में पुलिस प्रशासन का अधिक से अधिक सहयोग प्रदान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!