रिपोर्टर, राहुल सैनी
कलियर के श्रीमती सुमित्रा देवी जूनियर हाई स्कूल मानुबास में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए क्षेत्रीय विधायक इंजीनियर रवि बहादुर जी ने सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं महापुरुषों के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया, विधायक रवि बहादुर के द्वारा विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं प्रबंध समिति को बधाई प्रेषित करते हुए कहा घाड क्षेत्र के ग्राम मनुवास में श्रीमती सुमित्रा देवी जूनियर हाई स्कूल एक की एक अलग ही पहचान है जिसमें बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ उनको संस्कारों की शिक्षा भी प्रदान की जा रही है, संस्था में क्षेत्र के सैकड़ो बच्चे शिक्षा ग्रहण करके अपने व्यक्तित्व के विकास के प्रति जागरूक हो रहे हैं, तथा अपने अभिभावकों का एवं क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं।। कार्यक्रम में क्षेत्र के नेता जय भगवान सैनी ने उपस्थित होकर बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए, कहा कि सभी बच्चों को अपने माता-पिता एवं गुरुजनों की आज्ञा का पालन करना चाहिए तथा विद्यालय से संस्कार सीखकर उन्हें अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए ग्राम हददीपुर के ग्राम प्रधान टिंकू कुमार ने विद्यालय प्रशासन एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों में जागरूकता उत्पन्न होती है तथा बच्चों की प्रतिभा में निखार उत्पन्न होता है, उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ को एक बार फिर से अत्यंत बधाई प्रेषित की एवं धन्यवाद दिया ।।
कार्यक्रम में उपस्थित होने पर सभी अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथियों का धन्यवाद देते हुए विद्यालय के प्रबंधक राजीव सैनी ने सभी का आभार प्रकट किया तथा सभी को समय-समय पर विद्यालय में आने हेतु आमंत्रित किया, वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में छात्र एवं छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया छात्रा शगुन ,क्रिस्टीना, कीर्ति ,अंजलि, गौरी, नंदिनी अवनी ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।। इस अवसर विद्यालय प्रबंध समिति की कोषाध्यक्ष मीनाक्षी सैनी, प्रधानाध्यापक आरती सैनी ,प्रबंध समिति सदस्य विजय सिंह, उप प्रबंधक मदनपाल सैनी, सदस्य सतीश कुमार सैनी ,सदस्य विपिन कुमार, शिक्षिका सरिता सैनी, शालू ,दीपा, पायल, एकता , अभिभावक शिवकुमार सैनी, अरुण सैनी, मुस्कान सैनी, सचिन सैनी ,अर्जुन सैनी,नितिन सैनी आदि उपस्थित रहे।।