• Mon. Dec 23rd, 2024

मंगलौर पुलिस के अपर उप निरीक्षक ने दिया मानवता का परिचय, युवक का लौटाया बैग और 22000 रुपए, युवक ने पुलिस का जताया आभार

Byanilkumar

Mar 24, 2024

*राहुल सैनी / अनिल सैनी*

*मंगलौर* जहां एक और मंगलौर पुलिस लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सक्रिय नजर आ रही है तो वहीं दूसरी और मंगलौर पुलिस मानवीय कार्यों से भी पीछे नहीं है । आपको बता दे कि अपर उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह, डॉक्टर राहुल कौशिक, होमगार्ड अमरपाल रविवार को मंगलौर के गंग नहर पुल की चेक पोस्ट पर लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत वाहनों की चेकिंग में मामूर थे । चेक पोस्ट से करीब 50 कम की दूरी पर एक मोटरसाइकिल सवार का एक बैग मोटरसाइकिल से गिर गया। जिस पर अपर उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह की नजर पड़ी तभी एक कार चालक उसके पास रुका और उक्त बैग को उठाकर ले जाने लगा जिसको ले जाने से रोकते हुए बैग अपनी सुपुर्दगी में लिया गया। बैग में डायरी, कागजात एवं कपड़े तथा ₹22000 नगद पाए गए। उक्त व्यक्ति की तलाश की गई तो बैग एवं धनराशि प्रमोद कुमार पुत्र श्री हरि सिंह निवासी ग्राम बसेड़ा थाना छप्पर जनपद मुजफ्फरनगर की होना पाया गया । जिसको सूचना देकर चेक पोस्ट पर आने के पश्चात उसका बैग एवं नगद ₹22000 उनकी सुपर्दगी में दिए गए। अपना बैग एवं ₹22000 प्राप्त कर श्री प्रमोद कुमार अति प्रश्न हुए एवं उत्तराखंड पुलिस का आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!