• Mon. Dec 23rd, 2024

मंगलौर पुलिस की एक और सफलता, HR नंबर की गाड़ी से चैकिंग के दौरान एक लाख चौरासी हजार रुपए पकड़े

Byanilkumar

Mar 29, 2024

ब्यूरो रिपोर्ट

राहुल सैनी / अनिल सैनी

*एसएसटी नहर पुल मंगलौर टीम द्वारा जप्त की गई धनराशि 184000 (एक लाख चौरासी हजार रुपए) दिनांक 29 मार्च 2024*

**************************

आज दिनांक 29 मार्च 2024 को समय करीब 10:40 बजे चेकिंग पॉइंट नहरपुल मंगलौर थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार पोस्ट पर SST टीम प्रभारी डॉक्टर राहुल कौशिक, अपर उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह राठी ,होमगार्ड अमरपाल सिंह द्वारा वाहनों की सघन चेकिंग के दौरान एक वाहन कार संख्या HR 12 AH 8650 से दोराने चेकिंग 1,84,000 (एक लाख चौरासी हजार रुपए ) वाहन चालक वीरेंद्र सिंह पुत्र श्री देवी सिंह निवासी 59/22 किशनपुरा रोहतक हरियाणा से संदिग्ध अवस्था में जप्त किए गए हैं। मौके पर फर्द मूर्ति कर उक्त धनराशि को एक सफेद प्लास्टिक पारदर्शी डिब्बे में सील सर्वे मुहर कर आवश्यक कार्रवाई करने के बाद उक्त धनराशि को अग्रिम कार्रवाई हेतु थाना कोतवाली मंगलौर में दाखिल करवा दिया गया है।

आपको बता दें की मंगलौर पुलिस के द्वारा बृहस्पतिवार को भी नहर पुल पर संदिग्ध गाड़ियों को रोककर उनसे दो लाख दस हजार रुपए जब्त किए थे, बता दे कि नहर पुल पर SST टीम प्रभारी डॉक्टर राहुल कौशिक, अपर उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह राठी ,होमगार्ड अमरपाल सिंह द्वारा किए गए इस कार्य की पुलिस के अधिकारियों ने प्रशंशा की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!