• Sat. Apr 19th, 2025

भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन ने धूमधाम से मनाई ज्योतिबा फुले की जयंती

Byanilkumar

Apr 11, 2024

भगवानपुर के डाडा जलालपुर में भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री श्री प्रवीण सैनी जी के निवास स्थान पर महान समाज ज्योतिबा फुले महाराज जी की जयंती के उपलक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया । जिसमे महान समाज सुधारक ज्योतिबा फुले जी को जयंती को बड़े धूमधाम से मनाया गया । जिसमे भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन के कार्यकर्ताओं ने महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र के समक्ष माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके संगठन के जिलाध्यक्ष आदेश सैनी ने कहा कि महान समाज सुधारक ज्योतिबा फूल ने समाज को नई दिशा दी है । उन्होंने कहा कि 11 अप्रैल को महिलाओं, दलितों, वंचितो शोषित किसानों के उत्थान के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाले महान भारतीय विचारक, महान समाज सुधारक ज्योतिबा फुले की जयंती है । महात्मा फुले देश में सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे 19वीं सदी के जमाने में वे शिक्षा का महत्व जानते थे , इसलिए उन्होंने समाज के ताने सहकर और गालियां सुनकर भी अपनी पत्नी को पढ़ाया सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी न्यौछावर कर दी । इस मौके पर आदेश सैनी, दीपचंद,मोहित सैनी, डॉक्टर सोनू नोटियाल, दीपक, राहुल प्रजापति, संदीप, शिवम, अंकुर, गीता राम, सोमपाल, बिजेंद्र, राजकिशोर, मुकुल कुमार, वर्णिका, परी सैनी, कमलेश, रेखा, आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!