• Sat. Apr 19th, 2025

मायावती को भूले उत्तराखंड के लोग, बसपा सुप्रीमो की रैली में खाली पड़ी रही कुर्सिया, एक हफ्ते से लगे बीएसपी नेताओ की मेहनत का कुछ खास असर नहीं

Byanilkumar

Apr 13, 2024

मायावती को भूले उत्तराखंड के लोग, बसपा सुप्रीमो की रैली में खाली पड़ी रही कुर्सिया

अनिल सैनी,

मंगलौर – लोकसभा चुनाव को लेकर जहां तमाम राजनीतिक दल, चुनावी जनसभा करके वोटरों को लुभाने में लगे है तो वहीं मंगलौर के लिब्बरहेड़ी में पहुंची बसपा सुप्रीमो कुमारी मायावती ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि बसपा ने किसी भी राजनीतिक दल से गठबंधन नहीं किया है, बसपा अकेले अपने दम पर ही लोकसभा 2024 के मैदान में चुनाव लड़ रही है ,, हालांकि बसपा का स्थानीय संगठन भीड़ जुटाने में नाकाम रहा।

बीएसपी की रैली के दौरान रैली स्थल का छायाचित्र
बीएसपी की रैली के दौरान रैली स्थल का छायाचित्र

लगभग हफ्तों की मेहनत के बाद भी बसपा सुप्रीमो की जनसभा में कुर्सियों खाली नजर आई । ज्यादातर लोग भी रैली स्थल के बाहर घूमते नजर आए।

आपको बता दे कि लोकसभा चुनाव को लेकर बसपा प्रत्यासी मौलाना जमील अहमद कासमी के समर्थन में बसपा सुप्रीमो कुमारी मायावती की जनसभा पूर्व से प्रस्तावित थी, जिसको लेकर बसपा के तमाम दिग्गज नेता हफ्तों से तैयारियों में लगे हुए थे , लेकिन बसपा नेताओं की तमाम कोशिशें नाकाम नजर आई, जिस कारण बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्षा की जनसभा में बस गिनती के ही लोग पहुंचे । बसपा की जनसभा में खाली कुर्सियों चर्चा का विषय बनी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!