रिपोर्ट – अनिल सैनी।
हरिद्वार। संविधान दिवस के अवसर पर विकास भवन परिसर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्रीमती आकांक्षा कोण्डे ने की।
इस अवसर पर सीडीओ ने कहा, “विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत की शक्ति हमारा संविधान है। हमें इसमें निहित मूल्यों को आत्मसात कर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि स्वतंत्रता, समता और न्याय हर नागरिक को समान रूप से प्राप्त हो। यह प्रयास संविधान के प्रति नागरिकों में जागरूकता बढ़ाने में सहायक होगा।”
उन्होंने संविधान निर्माताओं के योगदान को नमन करते हुए सभी को संविधान दिवस की शुभकामनाएं दीं और विकास भवन के कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना के अनुरूप शपथ दिलाई।
इस कार्यक्रम में पीडी डीआरडीए, एपीडी/डीएमएम एनआरएलएम, सीएमओ, डीपीएम ग्रामोत्थान परियोजना, वाईपी-आईटी अमित सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में विकास भवन के सभी विभागों का योगदान सराहनीय रहा।