ब्रेकिंग – मंगलौर, उत्तराखंड
अनिल सैनी, ब्यूरो
मंगलौर के नारसन का सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र चल रहा भगवान भरोसे,
ताले में कैद हुई नारसन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सेवाएं
11:30 बजे तक भी चिकित्सक अधिकारी के कक्ष पर लटका रहता है ताला, चिकित्सक मिले नदारद
स्वास्थ्य केंद्र पर लाखो की आबादी के स्वास्थ्य की जिम्मदारी,
लापरवाही इतनी की खुद स्वास्थय केन्द्र के अधीक्षक के कमरे पर भी लटका मिला ताला
दिन निकलते ही लग जाता है मरीजों का तांता
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बने लापरवाह
स्थानीय मरीजों की माने तो अस्पताल का हमेशा रहता है यहीं हाल