• Mon. Dec 23rd, 2024

मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे और धारदार हथियार दो घायल 

Byanilkumar

May 28, 2024

ब्यूरो रिपोर्ट – अनिल सैनी

 

मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हो गई, मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चलने लगे, इस मारपीट में दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, दोनों घायलों को सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है जहां पर उनका उपचार चल रहा है, पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है, पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के हज्जरपुर गांव में रविवार को एक निर्माणाधीन मकान को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों की तरफ से लाठी डंडे चलने लगे, इतना ही नहीं दोनों पक्षों में जमकर पथराव भी हुआ, बताया गया है कि इस मारपीट में एक पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, दोनों घायलों को गंभीर अवस्था में रुड़की के सिविल अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कराया गया, बताया गया है कि मुल्लढ पुत्र मंगत निवासी ग्राम हजीरपुर ने पाल सिंह पुत्र शीशराम से एक प्लॉट खरीदा था, बताया गया है कि प्लॉट का बैनामा भी बताया जा चुका था, रविवार को मुल्लढ द्वारा अपने प्लॉट पर मकान का निर्माण कराया जा रहा था, आरोप है कि इसी दौरान पाल सिंह के भतीजे और उनके परिवार की महिलाएं वहां पर आ गई और पथराव शुरू कर दिया, वहीं इसके बाद लाठी डंडों से हमला कर दिया, आरोप है कि उन्होंने उनके ऊपर धारदार हथियारों से भी हमला किया है, इस हमले में मुल्लढ के दो बेटे अंकित और शुभम को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है, जहां पर चिकित्सकों द्वारा दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया, वहीं इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है, वीडियो में एक व्यक्ति धारदार हथियार से एक व्यक्ति के ऊपर हमला करता हुआ दिखाई दे रहा है, वही पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस को तहरीर देकर हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है, पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने में जुटी हुई ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!