मंगलौर
रिर्पोट – अनिल सैनी।
उत्तराखंड के सबसे बड़े गांव लिब्बरहेड़ी में आज बीजेपी किसान मोर्चे के मंडल अध्यक्ष सुधीर चौधरी के नेतृत्व में होली मिलन कार्यक्रम आयोजन किया गया । जिसमे पूर्व गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने शिरकत की, होली मिलन कार्यक्रम में साथ ही उनके साथ भाजपा के जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति सहित जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी और चौधरी कविंद्र के साथ बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
वही इस मौके पर पूर्व गन्ना मंत्री ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी , वही किसान मोर्चे के मंडल अध्यक्ष सुधीर चौधरी ने क्षेत्र के विकास के लिए अस्पताल, महाविद्यालय सहित स्टेडियम और सड़को के निर्माण को लेकर पूर्व गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को मांग पत्र सौंपा साथ ही किसान मोर्चे के मंडल अध्यक्ष द्वारा किसानों के गन्ने का भाव बढ़ाने की भी मांग की गई ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने आश्वासन दिया और साथ ही उन्होंने कहा कि लिब्बरहेडी गांव में हर घर में प्रतिभावान लोग रहते है,, जिन्हे स्टेडियम की आवश्यकता है,, जिसके लिए सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से स्टेडियम की मांग करेंगे । इस मौके पर दिनेश पंवार, सतीश प्रधान, प्रभात लोहान, सोनू पंडित, आलोक गौतम, अरुण चौधरी, प्रवीण संधू, अरविंद गौतम, राममूर्ति, डॉक्टर मधु सिंह, सोनू धीमान आदि मौजूद रहे ।